सोने की कीमत में उछाल, पहुंचा ऑल टाइम हाई पर, चांदी की भी छलांग
मुंबई. अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 206 रुपए बढ़कर 65,795 रुपए पर पहुंच गया है. इससे पहले इसी महीने 11 मार्च को सोने ने 65,646 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था. आज चांदी में भी मामूली तेजी है. ये 15 रुपए महंगी होकर 73,859 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई. आज यानी बुधवार को कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.12 फीसदी या 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,183.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है.
सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 2,158.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है. सोने की कीमतें बढऩे में सबसे बड़ा कारण दुनिया को सता रहा मंदी का डर है. इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और शादियों के सीजन में बड़ी डिमांड भी है. आईबीजेए के मुताबिक आज सोना अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है. इस महीने यह चौथा मौका है, जब सोने ने नए शिखर को छुआ है. इससे पहले 11 मार्च को नया ऑल टाइम हाई बनाया था.