चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि जुमलों पर
कमलनाथ ने की प्रदेश की जनता से अपील
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि लोकसभा का चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों को भटकाने वाले जुमलों पर।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि भाजपा की चालबाजी से सावधान रहें और खुशहाल भारत के निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानें। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि लोक सभा चुनाव में कुछ ही हफ़्ते बचे हैं। प्रदेश और देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए आवश्यक है कि यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए, ना कि मुद्दों से भटकाने वाले जुमलों पर। एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी है जिसने स्पष्ट वादा किया है कि किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। नौजवानों के लिए केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। ग़रीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। अग्नि वीर योजना समाप्त कर सेना में नियमित नियुक्ति दी जाएगी। सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने लिखा कि दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी है, जिसने एक भी वादा ऐसा नहीं किया है जो समाज और जनता के हालात बदलने का वादा करता हो। 10 साल की मोदी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सिर्फ़ समाज को बाँटने की राजनीति कर रही है। हम सबको भाजपा की इस चालबाज़ी से सावधान रहना है और ख़ुशहाल भारत का निर्माण करने वाले मुद्दों को पहचानना है।