‘वंडर वुमेन’ फेम गैल गैडोट 38 की उम्र में चौथी बार बनीं मां
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट के घर बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। वो चौथी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। ‘वंडर वुमेन’ एक्ट्रेस ने 6 मार्च को सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से बेटी की पहली फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया, क्योंकि हर कोई इस बात से अनजान था कि वो प्रेग्नेंट हैं।
Gal Gadot ने इंस्टाग्राम पर फैंस को बेटी के जन्म की गुड न्यूज दी। इस तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बेड पर हैं। उन्होंने अपनी बेटी को सीने से चिपकाया हुआ है और दुलार कर रही हैं। 38 साल की गैल गैडोट ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी स्वीट गर्ल, वेलकम। प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी और हमने इसे पार कर लिया।’
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने बच्ची का नाम ओरी (Ori) रखा है, जिसका हिब्रू में अर्थ है ‘मेरी रोशनी’। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने नाम के अर्थ को सार्थक करते हुए हमारी जिंदगी में बहुत रोशनी लाई है। हमारा दिल आभार से भरा हुआ है। लड़कियों के घर में आपका स्वागत है। डैडी भी बहुत कूल हैं।’