पटवारी परीक्षा की जांच की प्रति देने की मांग
भूरिया ने लिखा सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र
भोपाल। यूथ कांग्रेस ने सरकार से मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित ग्रुप 2, सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के जांच प्रति की मांग की गई है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने सामान्य प्रशासन को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि इसके जांच की प्रति उपलब्ध कराई जाए, ताकि सच्चाई सार्वजनिक की जा सके।
विधायक और यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि मार्च और अप्रैल 2023 में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा में सामने आई धांधली और भ्रष्टाचार को संज्ञान में लाने के लिए राजेंद्र कुमार वर्मा कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने अपनी जांच पूरी करते हुए रिपोर्ट 30 जनवरी 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दी हैं। हमें विश्वास है कि यह जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से तथ्य सबके सामने आएंगें भूरिया ने कहा कि मैंने सामान्य प्रशासन विभाग से इस जांच रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया है। हमारा उद्देश्य इस रिपोर्ट के माध्यम से सच्चाई को सामने लाना है। इस जारीकृत प्रक्रिया को सार्वजनिक बनाने का हमारा आग्रह है, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और सभी संबंधित पक्षों को उचित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विभाग हमारे अनुरोध पर शीघ्रता से कार्यवाही करेगा और इस रिपोर्ट को उपलब्ध कराने में हमारी सहायता करेगा। बता दें कि कई मांगों को कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद सरकार ने विक्रांत भूरिया सहित अन्य कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।