मोदी गारंटी पूरा कराने कांग्रेस करेगी 24 से आंदोलन
भोपाल। विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी किए वचन पत्र में जो वादे किए उन्हें पूरे नहीं किए गए। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश में आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का यह आंदोलन 24 फरवरी से शुरू होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी है। यह यात्रा दो मार्च को मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेशी करेगी। यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, ब्यावरा, शाजापुर, उज्जैन, बदनावर होते हुए छह मार्च को रतलाम पहुंचेगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद रोड शो कर सभा करेंगे। इसके अलावा रतलाम, सैलाना, बदनावर, गुना, शिवपुरी आदि नगरों में रोड शो कर सभा लेने के साथ किसानो, युवाओं आदि से संवाद करेंगे।
पटवारी ने कहा कि भाजपा ने वचन-पत्र में जो वादे किए थे तथा जो मोदी गारंटी उचित मूल्य की दुकानों पर अब ऑनलाईन भुगतान की व्यवस्था
मार्च से सभी जिलों में होगी यह व्यवस्था
भोपाल। प्रदेश में उचित मूल्य दुकानों को कमीशन का ऑनलाईन भुगतान व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। उज्जैन जिले से इसकी शुरूआत हो गई है। साथ ही बड़वानी, विदिशा एवं मुरैना जिले में भी आज से ऑनलाईन भुगतान व्यवस्था शुरू हो गई है। अगले माह से शेष जिलों की उचित मूल्य दुकानों को भी ऑनलाईन कमीशन भुगतान की व्यवस्था की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता स्मिता भारद्वाज ने उज्जैन जिले की 790 उचित मूल्य दुकानों को राशन वितरण पर देय कमीशन का ऑनलाईन भुगतान व्यवस्था शुरू की। प्रदेश में 27651 उचित मूल्य दुकानों से 5.30 करोड़ पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत (पीएमजीकेएवाय) निःशुल्क खाद्यान्न एवं शक्कर, नमक के साथ अन्य योजनाएँ- मध्यान्ह भोजन, एकीकृत महिला बाल विकास योजना, कल्याणकारी संस्थाओं (केकेवाय) एवं छात्रावास में खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। पीएमजीकेएवाय एवं अन्य कल्याणकारी योजनांतर्गत माह की एक तारीख से माह अंत तक उचित मूल्य दुकान से वितरित राशन सामग्री का डाटा एनआईसी हैदराबाद द्वारा एपीआई के माध्यम से एनआईसी भोपाल को उपलब्ध करवाई गई है। योजनावार वितरित राशन सामग्री एवं निर्धारित दर अनुसार दुकानवार कमीशन की गणना एनआईसी भोपाल द्वारा की गई है।
कमीशन भुगतान की प्रतिमाह होगी समीक्षा
उचित मूल्य दुकानों को ऑनलाईन कमीशन भुगतान से सुविधा होगी। राज्य, जिला एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर भुगतान की जाने वाली राशि प्रदर्शित होगी। सभी योजनांतर्गत वितरित खाद्यान्न एवं राशन सामग्री का कमीशन उचित मूल्य दुकानों को एकसाथ प्राप्त हो सकेगा। विक्रेताओं को कमीशन प्राप्त करने के लिए किसी कार्यालय एवं देयक प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं रहेगी एवं विधिवत् रिकार्ड संधारण किया जा सकेगा। प्रतिमाह कमीशन भुगतान की जिला एवं राज्य स्तर पर समीक्षा की जा सकेगी। दी थी, वे पूरी नहीं की गई। भाजपा ने समर्थन मूल्य पर 2700 रुपये क्विंटल गेहूं, 3100 रुपये क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन उससे कम मूल्य पर खरीदी की जाएगी। इस लेकर कांग्रेस 24 फरवरी को ब्लाक स्तर पर, 29 फरवरी को जिला स्तर पपर तथा आठ अपैल को मंडियों में किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।