पटवारी परीक्षा को जांच आयोग की क्लीन चिट, जल्द होगी नियुक्तियां
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रहे आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया को क्लीन चिट दे दी है। अब सरकार जल्द चयनित लोगों को नियुक्ति देगी। इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर लोगों को नियुक्ति दी जाए। इसके अलावा बचे हुए परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को रोक दिया गया था। इसकी जांच के लिए सरकार ने आयोग का गठन किया था।
दरअसल प्रदेश में पटवारी परीक्षा पर गड़बड़ी के सवाल उठे थे। इन आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को होल्ड किया गया था। वहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए है। परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की जांच केलिए कमेटी बनाई गई थी। जांच के बाद कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दी है। क्लीन चिट मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति के निर्देश के निर्देश दिए है। सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर यह निर्देश दिया है। जल्द ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ किया गया था। इस परीक्षा में टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर एनआरआई कॉलेज ग्वालियर में था। जिसमें 9 हजार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हजार चयनित अभ्यार्थियों ने एनआरआई सेंटर से टॉपर किया हैं। वहीं यहां के छात्रों ने हिंदी में साइन किए और उनके इंग्लिश में 25 में से 25 नंबर आए थे, तभी से इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगने लगे और पटवारी भर्ती परीक्षा रोकी गई साथ ही जांच के निर्देश दिए गए थे।
कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
पटवारी भर्ती घोटाले के मामले में क्लीन चिट देने पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे लाखों छात्रों के साथ अन्याय बताते हुए सवाल उठाए है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि व्यापम 1 और व्यापम 2 की तरह ही पटवारी भर्ती घोटाला हुआ है। सरकार ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया है। यादव ने कहा कि पटवारी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच होना चाहिए।