पांचवें समन पर बोले केजरीवाल: गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं, ये हम होने नहीं देंगे
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित शराब घोटाला मामले में पांचवां समन भेजा था और शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस बीच सीएम केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने समन को गैरकानूनी करार दिया है. वहीं, AAP ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है. कानूनी रूप से सही समन की तामील की जाएगी. उसने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना है और गिरफ्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं. इसे हम बिल्कुल होने नहीं देंगे.
पहले चार बार भेजे जा चुके हैं समन- अरविंद केजरीवाल को पिछले हफ्ते चौथी बार ईडी ने समन जारी किया था और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था। बता दें कि केजरीवाल ने इससे पहले दो नवंबर और 21 दिसंबर और तीन जनवरी के तीन समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।