MP: इंदौर में लव-जिहाद, धर्म छिपाकर शारीरिक संबंध बनाए, शादी की बात पर कहा धर्म परिवर्तन करना होगा, महिला ने जहर खाया
इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित लसूडिय़ा क्षेत्र में बुटिक संचालित करने वाली महिला के साथ किराएदार युवक ने धर्म छिपाकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जब शादी की बात आई तो युवक ने कहा पहले धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा फिर शादी होगी. महिला इस धोखे की शिकायत लेकर थाना पहुंची, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. जिससे व्यथित होकर युवती ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. महिला को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार लसूडिय़ा क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति से अलग रहती है. उसने अपने घर का एक कमरा लक्की नामक युवक को किराए पर दे दिया. घर में रहते हुए युवक ने महिला को अपने विश्वास में लेकर शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बना लिए. कुछ दिनों बाद महिला को जानकारी लगी कि लक्की का असली नाम अबलाल है, उसने जब लक्की से बात की तो कहा कि धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. महिला ने इस बात की शिकायत डीसीपी से की तो आफिस से उसे लसूडिया थाना जाने के लिए कहा गया, यहां पर पहुंचने पर पुलिस ने महिला के बयान लिए और युवक को थाना बुलाकर छोड़ दिया गया. इसके बाद से ही महिला को धमकियां मिलने लगे. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर महिला ने आज जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. महिला की हालत को देखते हुए परिचितों ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. इधर पुलिस का कहना है कि महिला शिकायत लेकर आई थी. उसके बयान भी दर्ज कराए थे. जिसके आधार पर जांच कर घटनास्थल की पुष्टि की जा रही थी. जब महिला से एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया था.