पेट लवर्स, एनजीओ लें आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी
उमा ने निगम अधिकारियों को सुझाए सुझाव
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को लिखे पत्र के बाद नगर निगम अधिकारियों की आज बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी लेने के लिए पैट लवर्स और एनजीओ से आग्रह करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कुछ और भी सुझाव दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पत्र पाते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भोपाल को तुरंत निर्देश दिए तथा कलेक्टर भोपाल ने समाधान के लिए तत्परता दिखाई, जनहित में इस प्रकार की शीघ्रता एवं तत्परता अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि मैंने आज भोपाल नगर निगम के विशिष्ट अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मैंने उन्हें सुझाव दिए। मैंने कहा कि मनुष्य एवं पशु के बीच सामंजस्य बने ऐसे व्यवस्था हो। पैट लवर्स एवं एनजीओ से आग्रह करें कि वह इन आवारा कुत्तों की जिम्मेदारी लें अन्यथा नगर निगम इनको सुरक्षित स्थानों पर रख ले। श्रमिकों, स्त्रियों एवं उनके बच्चों के लिए निर्माण स्थल पर श्रमिक नीति का क्रियांवयन हो तथा इसके उल्लंघन पर कंपनियों पर कार्यवाही हो। उन्होंने बताया कि पैट लवर्स ने भी मुझसे मिलने का समय मांगा है, इसमें मैंने सहमति दे दी है। मैं मिलने के लिए उत्सुक हूं एवं उनके सुझाव चाहती हूं। इस पहल के लिए भोपाल आदर्श बने ऐसा मेरा आग्रह मध्य प्रदेश की अपनी सरकार से है।