बंद होने वाली फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया पैसा देने की जवाबदेही सरकार की
ग्वालियर की जे.सी. मिल और मुरैना की शंकर मिल का पैसा भी लौटाएंगे : मुख्यमंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों की तरह ग्वालियर की जे.सी. मिल और मुरैना की शंकर मिल का पैसा भी लौटाएंगे। प्रदेश में कहीं भी फैक्ट्री चलते-चलते बंद हो गई और अगर किसी गरीब, किसान एवं मजदूर का कोई भी पैसा बकाया है, तो पूरा पैसा देने की जवाबदेही मध्यप्रदेश सरकार की होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात आज मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय ’रोजगार दिवस’ समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने समारोह में सहभागिता कर सिंगल क्लिक के माध्यम से 45.89 लाख बहनों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 118 करोड़ रूपए की अनुदान राशि का अंतरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बह रही है, आने वाले समय में भिंड एवं मुरैना में भी उद्योग लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में प्रदेश सरकार के गठन के 8 दिन के अंदर ही हुकुमचंद मिल के 4 हजार से ज्यादा मजदूरों के बकाये का एक-एक रुपया लौटा दिया। पूरे प्रदेश में कहीं भी फैक्ट्री चलते-चलते बंद हो गई और अगर किसी गरीब, किसान एवं मजदूर का कोई भी पैसा बकाया है, तो पूरा पैसा देने की जवाबदेही मध्यप्रदेश सरकार की होगी। इसी आधार पर हम ग्वालियर की जे.सी. मिल और मुरैना की शंकर मिल का पैसा भी लौटाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, सरकार का प्रयास है कि सहकारिता के बड़े प्रोजेक्ट तैयार कर देसी गायों की नस्ल को शुद्ध रखते हुए दुग्ध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने की योजनाएं बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की जिंदगी में सुख का सूरज निकले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है, जो भी युवा नया उद्यम या स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई ’अग्निवीर योजना’ के माध्यम से मध्यप्रदेश के अधिक से अधिक युवा, सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए 360 घंटे का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।
सभी जिलों में विकसित की जाएंगी हवाई पट्टियां
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अकासा एयर फ्लाइट की ग्वालियर-अहमदाबाद विमान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुरैना से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से हम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। उनके नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिली है। मध्यप्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बैंगलोर के बाद अहमदाबाद केलिए मिली हवाई सुविधा प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश में 26 हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से 22 राज्य शासन की तथा 4 निजी क्षेत्र की हैं। हमारा प्रयास है कि संभाग स्तर के बाद सभी जिलों में भी हवाई पट्टियां हों और इस दिशा में हम केन्द्र सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। दतिया और रीवा में हवाई अड्डा विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इसके साथ ही उज्जैन में केन्द्र शासन के सहयोग से एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा, इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।