लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश में बढ़ेगी संघ की सक्रियता
संघ प्रमुख फरवरी में पहुंचेंगे उज्जैन, मुरैना
भोपाल। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत फरवरी माह में मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे 6 से 8 फरवरी तक उज्जैन में रहने वाले है। इस दौरान मोहन भागवत चिंतामन रोड पर स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में अलग-अलग बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान वो महाकाल मंदिर दर्शन करने भी जा सकते है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत करीब एक सप्ताह के दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। बताया जा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 3 दिन तक उज्जैन में रहेंगे। अब उज्जैन नगरी में उनके आगमन के लिए तैयारी की जा रही है। उज्जैन में प्रचारक बैठक में शाखाओं खासकर सायंकालीन शाखाओं का विस्तार, मतांतरण पर भी वह चर्चा कर सकते हैं, जिसमें गतिविधियों पर नजर रखने खासकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात होगी। वे संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार, समाज जागरण जैसे विषयों पर सरसंघचालक प्रचारकों का मार्गदर्शन करेंगे। उज्जैन के बाद संघ प्रमुख मुरैना जाएंगे। वे यहां 9 से 11 फरवरी तक मुरैना में रहने वाले है। यहां वे मध्यभारत प्रांत के प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे।
बताया जाता है कि उज्जैन एंव मुरैना में बैठक रखने के पीछे भी संघ की रणनीति है। जिन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले कम वोट प्राप्त हुए है उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने और वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पार्टी के साथ ही संघ भी भाजपा सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों से सम्पर्क करने को प्रमुखता से रखेगा। संघ की ओर से हालांकि अभी भागवत के दौरे का कोई अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।