कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी जल्द सौंपेंगे रिपोर्ट
0
भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस द्वारा तैनात किए गए लोकसभा प्रभारियों द्वारा अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि ये प्रभारी 31 जनवरी के पहले अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप देंगें। इसके बाद 3 फरवरी को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी तैनात किए थे। इन प्रभारियों से 31 जनवरी तक अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा था। सूत्रों की माने तो इन प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। ये प्रभारी 31 जनवरी तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।
गौरतलब है कि 3 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भोपाल आएंगे। ये सदस्य इसी दिन कांग्रेस चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठकें करेंगे। ये बैठकें उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में होंगी। लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी बैठकों में शामिल होंगे। इसी दौरान बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर भी निर्णय होगा। वहीं बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर फॉर्मूला तय होगा।
विधानसभा के घेराव की तैयारी में कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को मैदान में घेरने की तैयारी कर रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसके लिए 6 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वे विधायकों के साथ सरकार को सदन और मैदान में घेरने की रणनीति तय करेंगे। बताया जाता है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा ने अब तक संकल्प पत्र पर अमल नहीं किया। महिला, किसान सहित तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बना रही है। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश संगठन से चर्चा कर यह घेराव किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी तैनात किए थे। इन प्रभारियों से 31 जनवरी तक अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा था। सूत्रों की माने तो इन प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। ये प्रभारी 31 जनवरी तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।
गौरतलब है कि 3 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भोपाल आएंगे। ये सदस्य इसी दिन कांग्रेस चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठकें करेंगे। ये बैठकें उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल में होंगी। लोकसभा चुनाव समन्वय समिति, प्रदेश प्रभारी, लोकसभा प्रभारी बैठकों में शामिल होंगे। इसी दौरान बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर भी निर्णय होगा। वहीं बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर फॉर्मूला तय होगा।
विधानसभा के घेराव की तैयारी में कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को मैदान में घेरने की तैयारी कर रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसके लिए 6 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वे विधायकों के साथ सरकार को सदन और मैदान में घेरने की रणनीति तय करेंगे। बताया जाता है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा ने अब तक संकल्प पत्र पर अमल नहीं किया। महिला, किसान सहित तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बना रही है। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश संगठन से चर्चा कर यह घेराव किया जाएगा।