नए भारत का नया स्वरूप है नौजवानों की नई पीढ़ी : शर्मा
नवमतदताओं को संबोधित किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने
भोपाल। स्वामी विवेकानंद सिर्फ भारत के ही नहीं, सारी दुनिया के युवाओं के आदर्श हैं। उन्हें पूरी दुनिया एक यूथ आईकॉन के रूप में देखती है। हमारे प्रधानमंत्री का फोकस भी देश की युवाशक्ति पर है, इसीलिए प्रधानमंत्री आज नमो एप पर देश के एक करोड़ युवाओं, नव मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि देश में लगभग 5 करोड़ नव मतदाता हैं, जिनमें से करीब 53 लाख मध्यप्रदेश में हैं। देश और मध्यप्रदेश में नौजवानों की यह जो पीढ़ी है, इसे प्रधानमंत्री एक बड़ी ताकत के रूप में देखते हैं और यही नए भारत का नया स्वरूप है। सृजनात्मक काम करने की क्षमता रखने वाले ऐसे नौजवान देश के किसी भी कोने में हों, प्रधानमंत्री जी उनसे राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को लेकर संवाद कर रहे हैं।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को युवा मोर्चा द्वारा हिंदी भवन में आयोजित ‘नमो नव मतदाता सम्मेलन’ में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कही। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के अभियान के तहत गुरूवार को देश भर के पांच स्थानों पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजधानी भोपाल में यह सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजित किया गया। ’नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने वर्चुअली संबोधित किया। शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जो ऐतिहासिक कार्य हुआ, वह केवल एक धार्मिक विषय नहीं है। बल्कि वह उन असंभव लगने वाले अनेक कामों में से एक है, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद करना शुरू किया है। शर्मा ने कहा कि एक युवा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की यात्रा की थी और वहां का माहौल देखकर कहा था कि देश का युवा एटम का रूप लेकर जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करेगा। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को प्रश्रय देने वाली धारा-370 एक दिन समाप्त होगी, लेकिन प्रधानमंत्री ने धारा 370 हटाकर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।