भ्रष्टाचारियों के चंगुल से मुक्त कराएं परिवहन विभाग को
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिखा मंत्री को पत्र
भोपाल। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने परिवहन विभाग को भ्रष्टाचारियों के चंगुल से मुक्त कर आदर्श बनाने की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र त्रेहन ने कहा है कि मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में कुछ लोगों के कारण भ्रष्टाचार एक बीमारी की तरह फैल गया है। उन्होने भ्रष्टाचार को दूर करने की कार्रवाई की मांग करते हुए इसे आदर्श विभाग बनाने की मांग की है। मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ‘मध्यप्रदेश की जनता ने एक बार पुनः प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी पर सौ फीसदी विश्वास जताते हुए भाजपा की सरकार बनाई है और यह बेहद सौभाग्य की बात है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक ओजस्वी प्रखर वक्ता और ईमानदार छवि के डॉ. मोहन यादवजी और आप जैसे सौम्य, सरल स्वाभाव के मंत्री परिवहन विभाग को मिले हैं। आपसे आम जन को उम्मीद ही नही अपितु अटल विश्वास है की आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश का परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा और माननीय प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार मुक्त देश व प्रदेश का सपना भी पूरा होगा। प्रधानमंत्री द्वारा चिन्तन कर अपने वक्तव्य में कई बार बोला गया है की भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है।
पत्र में लिखा है कि विगत कुछ वर्षों में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में जिस तरह से कतिपय लोगों ने भ्रष्टाचार के कैंसर को पनपाया और फैलाया है, यह किसी से छुपा नहीं है। इसके चलते म.प्र. परिवहन विभाग की छवि पूरे देश भर में धूमिल हुई है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर विभाग को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएं।