पद जाने के बाद फिर छलका शिवराज का दर्द
0
कहा कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब
भोपाल। प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद ना मिल पाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दर्द एक बार फिर छलका है। इस बार उन्होंने होर्डिंग्स से फोटो गायब होने को लेकर बयान दिया है। चौहान ने कहा कि कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब।
प्रदेश में 163 सीटों पर जीतकर भाजपा ने सरकार बनाई। मगर इस बार लंबे समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बजाय डा मोहन यादव को भाजपा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी। इसके बाद से भाजपा और सरकार के होर्डिंग से शिवराज सिंह चौहान के फोटो भी नदारत हो गए। वैसे मुख्यमंत्री पद ना मिलने को लेकर शिवराज सिंह का दर्द कई बार छलका है। वे सार्वजनिक तौर पर किसी ना किसी तरह से अपना दर्द बयां करते रहे हैं। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल स्थित ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि “जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं। पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग।” राजनीति को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है।”
दिग्विजय ने कहा आपने सही फरमाया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टैग कर लिखा कि सही फरमाया आपने। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी सरकारी विज्ञापन में अपना चित्र लगाने के लिए नहीं कहा था।
भोपाल। प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद ना मिल पाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दर्द एक बार फिर छलका है। इस बार उन्होंने होर्डिंग्स से फोटो गायब होने को लेकर बयान दिया है। चौहान ने कहा कि कुर्सी है तो चरण कमल, हटे तो होर्डिंग से फोटो भी गायब।
प्रदेश में 163 सीटों पर जीतकर भाजपा ने सरकार बनाई। मगर इस बार लंबे समय तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बजाय डा मोहन यादव को भाजपा ने मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी। इसके बाद से भाजपा और सरकार के होर्डिंग से शिवराज सिंह चौहान के फोटो भी नदारत हो गए। वैसे मुख्यमंत्री पद ना मिलने को लेकर शिवराज सिंह का दर्द कई बार छलका है। वे सार्वजनिक तौर पर किसी ना किसी तरह से अपना दर्द बयां करते रहे हैं। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल स्थित ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि “जीवन में जब हम दूसरों के लिए काम करते हैं, तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। अब मुझे राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां कई लोग ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री है तो भाई साहब, आपके चरण तो कमल के समान हैं, कर कमल हो जाते हैं। पद से हटे तो होर्डिंग के फोटो ऐसे गायब होते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग।” राजनीति को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “ये मजेदार क्षेत्र है।”
दिग्विजय ने कहा आपने सही फरमाया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टैग कर लिखा कि सही फरमाया आपने। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी सरकारी विज्ञापन में अपना चित्र लगाने के लिए नहीं कहा था।