केन्द्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, तहरीक ए हुर्रियत गैरकानूनी संगठन घोषित
0
नई दिल्ली. मोदी सरकार अलगाववादी ताकतों के खिलाफ सख्त एक्शन मोड में है. ताजा घटनाक्रम में तहरीक ए हुर्रियत जम्मू-कश्मीर संस्था को गैर कानूनी संगठन घोषित कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भारत सरकार के इस कदम पर ट्वीट किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है. गृहमंत्री ने लिखा, यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है. यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है.