गुना हादसे के बाद सख्त हुई सरकार, हटाए गए अधिकारी
0
प्रमुख सचिव परिवहन, परिवहन आयुक्त, गुना कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भी हटाए गए
भोपाल। गुना में हुए बस हादसे के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह , परिवहन आयुक्त संजय झा, गुना कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री को हटा दिया है। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुना और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया है।
गुना में बुधवार रात हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार सख्त हुई है। बस का न बीमा था और न ही फिटनेस। रोड टैक्स भी खत्म हो चुका था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना में कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव परिवहन सुखवीर सिंह, परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटा दिया। इनके अलावा कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटा दिया गया है। गुना आरटीओ रवि बरेलिया और सीएमओ बीडी कतरोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि गुना हादसे में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि उनके क्षेत्र में बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरती जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव गुना दुर्घटना के प्रभावितों से भेंट के बाद गुना से लौटकर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि गुना हादसे के लिए दोषी आरटीओ गुना और सीएमओ गुना को निलंबित किया गया है। गुना हादसे के बाद समय पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध न कराए जाने के कारण नगर पालिका अधिकारी के निलंबन का कदम उठाया गया है।
जांच में जुटा परिवहन विभाग
गुना बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिहवन विभाग ने बसों का जांच अभियान शुरू कर दिया है। राजधानी में आज परिहवन विभाग के अधिकारियों द्वारा दोपहर बाद अभियान तेज किया गया। अधिकारियों ने ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ की। अधिकारी सभी बसों के कागजों की जांच पड़ताल भी गई। भोपाल जिले में बसों की जांच अभियान शुरू किया गया। सभी प्रकार के परिवहन संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे है। करीब 20 बसों के खिलाफ कार्रवाई कर बसों को जब्त किया है। सभी बस संचालकों की बैठक बुलाई भी जाएगी। संजय तिवारी, आरटीओ ने कहा कि भोपाल जिले की सभी बसों की जांच होगी, अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।
भोपाल। गुना में हुए बस हादसे के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह , परिवहन आयुक्त संजय झा, गुना कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री को हटा दिया है। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गुना और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया है।
गुना में बुधवार रात हुए बस हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार सख्त हुई है। बस का न बीमा था और न ही फिटनेस। रोड टैक्स भी खत्म हो चुका था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना में कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव परिवहन सुखवीर सिंह, परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटा दिया। इनके अलावा कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटा दिया गया है। गुना आरटीओ रवि बरेलिया और सीएमओ बीडी कतरोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि गुना हादसे में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि उनके क्षेत्र में बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरती जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव गुना दुर्घटना के प्रभावितों से भेंट के बाद गुना से लौटकर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि गुना हादसे के लिए दोषी आरटीओ गुना और सीएमओ गुना को निलंबित किया गया है। गुना हादसे के बाद समय पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध न कराए जाने के कारण नगर पालिका अधिकारी के निलंबन का कदम उठाया गया है।
जांच में जुटा परिवहन विभाग
गुना बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिहवन विभाग ने बसों का जांच अभियान शुरू कर दिया है। राजधानी में आज परिहवन विभाग के अधिकारियों द्वारा दोपहर बाद अभियान तेज किया गया। अधिकारियों ने ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ की। अधिकारी सभी बसों के कागजों की जांच पड़ताल भी गई। भोपाल जिले में बसों की जांच अभियान शुरू किया गया। सभी प्रकार के परिवहन संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे है। करीब 20 बसों के खिलाफ कार्रवाई कर बसों को जब्त किया है। सभी बस संचालकों की बैठक बुलाई भी जाएगी। संजय तिवारी, आरटीओ ने कहा कि भोपाल जिले की सभी बसों की जांच होगी, अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।