गोपाल भार्गव बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
भोपाल। पूर्व मंत्री और 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। आज गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। गोपाल भार्गव अब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे, इस दौरान नए विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर भी शपथ ग्रहण करेंगे।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव 15वीं के बाद 16वीं विधानसभा में भी भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक होंगे। उन्होंने सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से रिकॉर्ड लगातार 9 वीं बार चुनाव जीता है। भार्गव भाजपा के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जिनका विवादों से नाता नहीं रहता है। इस चुनाव में उन्होंने 78 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हो गया है। डॉ. मोहन यादव ने नए मुख्यमंत्री की शपथ ली तो उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद थे।
18 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र
राजभवन में शपथ ग्रहण करने के बाद भार्गव ने विधानसभा पहुंच कर प्रोटेम स्पीकर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बाद में उन्होंने बताया कि आगामी 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चार दिवसीय विधानसभा सत्र आहूत किया गया है, जिसमे सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधिवत विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा के नियमित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा तथा शासकीय कार्य संपन्न होंगे।
मंत्रिमंडल का गठन मुख्यमंत्री तय करेंगे : भार्गव
प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने से पहले गोपाल भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि परंपरा रही है कि प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठता के आधार पर दिया जाता है। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा हूं। इसका मतलब ये नहीं कि मैं मंत्री नहीं बन सकता हूं। मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा ये मुख्यमंत्री और संगठन तय करेगा। मंत्रिमंडल का गठन कब होगा ये मुख्यमंत्री तय करेंगे।