हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफा देने का सिलसिला
भोपाल। कांग्रेस में हार के बाद अब इस्तीफे का दौर तेज हो गया। खंडवा और बुरहानपुर के जिला प्रभारी ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है। इसी तरह कुछ और पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे हैं।
पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा कि आपके द्वारा मुझे बड़े विश्वास के साथ संगठन कार्य के लिए खंडवा एवं बुरहानपुर जिले का प्रभार दिया गया था। मेरे द्वारा लगभग इन 15 महीने में प्रदेश से प्राप्त निर्देशों को जिला कांग्रेस के सहयोग से संपन्न कराने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए गए। कुंडल ने लिखा, कि मिशन 2023 की असफलता के कारण मुझे ऐसा लग रहा है कि शायद मैं अपने दायित्व को निभाने में सफल नहीं हो पाया। आपसे अनुरोध है कि मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें। वहीं प्रदेश महामंत्री पंकज पांडे और अशोक गुप्ता ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा भेजा है। बता दें कि इन दोनों नेताओं को जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई थी। उत्तर मध्य विधानसभा में कांग्रेस की 22 हजार 655 मतों से हार हुई है। भाजपा के अभिलाष पांडे ने कांग्रेस के विनय सक्सेना को हराया है।