लियोन फुटबॉल टीम की बस पर हमले के बाद स्थगित हुआ मैच, कोच फैबियो ग्रोसो घायल
पेरिस। फ्रांस की पुलिस ने लियोन फुटबाल टीम और प्रशंसकों को लेकर जा रही बसों पर हिंसक हमले के बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। इस हमले में लियोन टीम के कोच फैबियो ग्रोसो के सिर में चोट लग गई जिसके बाद मार्सेले में फ्रेंच लीग का मैच स्थगित कर दिया गया।
फ्रांस के मंत्री गेराल्ड डरमानिन ने बीएफएम टीवी पर कहा कि रविवार को रात हुए इस हमले में पांच पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। यह घटना वेलोड्रोम स्टेडियम के बाहर हुई जिसमें ‘प्रोजेक्टाइल’ से हमला किया गया और बस की खिड़कियां टूट गईं। कांच के टुकड़ों से कोच ग्रोसो घायल हो गए और उनके चेहरे से खून बहने लगा।
क्लब के सहायक कोच राफाएल लोंगो भी इस दौरान घायल हो गए। ग्रोसो की आंख के ऊपर गहरी चोट आई है जिस पर टांके लगाए गए। हालांकि, नौ बार की चैंपियन टीम के विरुद्ध अनुशासनात्मक प्रतिबंध लगाने की संभावना नहीं है क्योंकि यह घटना स्टेडियम के बाहर हुई थी