MP में भाजपा को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत, CM शिवराज बोले MP के मन में मोदी है AAP, सपा, BSP का नहीं खुला खाता..!
भोपाल. एमपी में भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से आगे आ गई है तो आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. 230 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है, अब तक भाजपा 81 सीट जीत चुकी है 82 पर आगे है. कांग्रेस 20 सीट जीत गई 46 पर आगे चल रही है. बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए. इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि लोग अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे.
एमपी में इस बार विधानसभा चुनाव कुछ ज्यादा रोचक ही रहा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी व निर्दलीय खाता खोल पाए है. कांग्रेस के बाद भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर लिया है. सैलाना से पार्टी के कमलेश्वर डोडियार 4618 वोट से जीते. पिछली बार मध्यप्रदेश में 4 निर्दलीय समेत 2 बसपा और 1 सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.
केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्त सहित 5 मंत्री हारे-
इस विधानसभा चुनाव में बड़े उलटफेर सामने आए है निवास जिला मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 11 हजार वोट से हार गए. राज्य के 31 में से 8 मंत्री पीछे चल रहे हैं वहीं 5 मंत्री को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी के 7 में से 4 सांसद बढ़त बनाए हुए हैं. सैलाना में भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार ने कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को हराया. भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल तीसरे नंबर पर रहीं.
सिंधिया ने कहा जनता ने दिखा दिया कांग्रेस का कद-
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी में जनता ने कांग्रेस को अपना कद दिखा दिया, उन्होने लाड़ली बहना को गेमचेंजर बताया है. वहीं दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय ने लाड़ली बहना को लेकर भड़क गए, उन्होने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ में तो लाड़ली बहना नहीं है लेकिन वहां पर भी हम जीते है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्में की जीत है.
कमलनाथ बोले हम खामियों की समीक्षा करेगें-
कांग्रेस की बुरी तरह से शिकस्त पर कमलनाथ ने कहा कि इस मुकाबले में हम मध्यप्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे. मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं, हम खामियों का विश्लेषण करेंगे. देखेंगे कि हम मतदाताओं को अपनी बात क्यों नहीं समझा पाए.
पुर्न मतगणना में 28 वोट से जीते भाजपा प्रत्याशी-
शाजापुर में भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा को सिर्फ 7 वोट से हराया है, कराड़ा ने रीकाउंटिंग कराई है जिसमें भीमावद 28 वोट से जीत गए है.