बीजेपी MLA ने जनसभा में दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल
लखनऊ: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे उम्मीदवार जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। प्रत्याशी इस हद तक चले जा रहे हैं कि वे विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एेसा ही मामला सामने आया है। जहां पर भाजपा विधायक सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है, जिससे उनकी और पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे।
विवादित बयान का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के अनुसार सुरेश राणा उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं। सुरेश राणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जीतने पर कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगाने की बात बोल रहे हैं। वीडियो में राणा थाना सभा के शामली इलाके में एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में सुरेश राणा का नाम भी आया था।