तमिलनाडु : मिचौंग तूफान ने बरपाया कहर, चेन्नई एयरपोर्ट पानी में डूबा, एक दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द
चेन्नई. चक्रवाती तूफान मिचौंग आज आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है. तूफान के कारण सरकार ने एक दिन के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर 5 फीट तक बढ़ गया है. आईएमडी ने राजधानी चैन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं चैन्नई के कनाथूर में दीवार गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक झारखंड के रहने वाले हैं.
आंध्र में स्कूल-कॉलेज बंद
भारी बारिश के कारण चैन्नई एयरपोर्ट पर पानी भर गया है. बारिश के कारण एयरपोर्ट को रात 11 बजे तक बंद कर दिया है. एक दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई है. इधर बारिश के कारण आंध्रप्रदेश के एनटीआर में 4-5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं. वहीं रेस्क्यू के 21 टीमों को तैनात किया गया है. बता दें कि इस तूफान का नामकरण म्यांमार ने किया है. यह तूफान साल 2023 में हिंद महासागर का छठा और बंगाल की खाड़ी का चौथा तूफान है.