कमलनाथ ने रूठों को मनाने की कवायद की तेज
0
भोपाल। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के एक पुराने नेता के इस्तीफे को नामंजूर उन्हें संगठन में पद दे दिया। कमलनाथ ने ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के दमदार नेता केदार कंसाना को ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
प्रदेश में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने नाराज नेताओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, और ऐसे नेता जो टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने चुनाव में पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाया ऐसे नेताओं को पद नवाजना शुरू किया है। इसी क्रम में कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दमदार नेता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष (यूथ कांग्रेस) केदार कंसाना को जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है, आपको बता दें कि केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे पार्टी ने उनकी जगह साहब सिंह गुर्जर को टिकट दे दिया जिसके बाद केदार ने उसी दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया बल्कि अब प्रमोशन कर दिया है।
प्रदेश में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने नाराज नेताओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया है, और ऐसे नेता जो टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी लेकिन उन्होंने चुनाव में पार्टी को नुकसान नहीं पहुँचाया ऐसे नेताओं को पद नवाजना शुरू किया है। इसी क्रम में कमलनाथ ने ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दमदार नेता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष (यूथ कांग्रेस) केदार कंसाना को जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है, आपको बता दें कि केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे पार्टी ने उनकी जगह साहब सिंह गुर्जर को टिकट दे दिया जिसके बाद केदार ने उसी दिन कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया बल्कि अब प्रमोशन कर दिया है।