ICC ने जेल में बंद इमरान खान को दिया न्योता, नहीं देख पाएंगे WORLD CUP का फाइनल मैच
नई दिल्ली. भारत में खेला जा रहा वनडे विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी है. हालांकि चौथी टीम के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम रेस में थी, लेकिन 9 नवंबर को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अब सेमीफाइनल के लिए चौथी टीम न्यूजीलैंड के रूप में लगभग पक्की हो चुकी है.
आईसीसी ने इमरान खान को दिया न्योता
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने अब तक के विश्व कप विजेता कप्तानों को मैच देखने का न्योता भेजा है. जिसमें पाकिस्तान टीम को अपनी कप्तानी में 1992 में पहला विश्व कप जिताने वाले इमरान खान भी शामिल है, लेकिन इमरान खान विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला देख नहीं पाएंगे. बता दें, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में बंद है और उनकी बेल अपील को भी खारिज कर दिया गया है. जिसके चलते इमरान खान विश्व कप 2023 का फाइनल मैच नहीं देख पाएंगे.
सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर पाक टीम
बता दें, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का आखिरी लीग मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होगा. अगर पाक टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसको 200 से ज्यादा रनों से इंग्लैंड को हराना होगा. जो इतना आसान नहीं है. जिसके बाद अब लगभग पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती हुई दिखाई दे रही है. कोई चमत्कार ही अब पाक टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करा सकता है. दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने का पाकिस्तान का सपना टूटने ही वाला है.