यहां लॉटरी खुलने पर मिलते हैं गाय, बकरी, मुर्गा, मछली
0
बोंगाईगांव, असम: आपने लॉटरी में कैश, कार, बंगला निकलने के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन नववर्ष पर असम के बरपेटा जिले में अऩोखी लॉटरी का आयोजन हुआ. इस लॉटरी में गाय, बकरी, बत्तख, मुर्गा और मछली जैसे इनाम रखे गए.
बरपेटा जिले के कलगाछिया में लगे मेले में लॉटरी का पहला इनाम गाय था. वहीं दूसरा इनाम बकरी और तीसरा बत्तख थे. इन सभी पशुओं के गले में बाकायदा तख्तियां भी टांगी गई थी जिससे कि लॉटरी खरीदने वाले पहले से ही उन्हें देख सकें.अन्य इनामों में मुर्गा और मछली भी थे.
नववर्ष पर इस लॉटरी को खरीदने में बड़ी संख्या में ग्रामीणों में दिलचस्पी दिखाई. बताया गया कि असम के ग्रामीण अंचलों में लगने वाले मेलों में इस तरह की लॉटरी का आयोजन पहले भी किया जाता रहा है.