चुनाव का असर नहीं पड़ेगा लाड़ली बहना योजना पर
समय पर खातों में जमा होगी राशि,आदेश जारी
भोपाल। विधानसभा चुनाव के बीच लाड़ली बहना योजना का लाभ बहनों को मिलेगा। प्रदेश में चुनाव की आदर्श आचार संहिता में योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में योजना की राशि आएगी। 7 नवंबर को महिला बाल विकास ने फंड ट्रांसफर करने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद आचार संहिता लागू है। इस बीच महिलाओं के बीच चर्चा थी कि इस महीने योजना का पैसा आएगा या नहीं ? लाड़ली बहनों की इस चिंता को महिला एवं बाल विकास विभाग ने दूर कर दिया है। विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि चुनाव के बीच लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी। इसके तहत 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में योजना की राशि आएगी। 7 नवंबर को फंड ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास ने आदेश जारी कर दिया है। लाडली बहनों के खाते में इस महीने 1250 रुपए आएंगे।