वर्ल्ड कप-2023: नीदरलैंड की टीम ने किया उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया
धर्मशाला। वर्ल्ड कप-2023 में नीदरलैंड्स ने मंगलवार को बड़ा उलटफेर कर दिया. कमजोर समझी जा रही इस टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाली साउथ अफ्रीका को हरा दिया. नीदलैंड्स ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया. ये इस वर्ल्ड कप का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. एक दिन पहले ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था और अगले ही दिन नीदरलैंड्स ने ये काम कर दिया. इसी के साथ नीदरलैंड्स ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
नीदरलैंड्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. उसकी हालत एक समय बेहद खराब थी. बारिश के कारण 43 ओवरों तक किए गए मैच में नीदरलैंड्स ने 140 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी के दम पर नीदरलैंड्स ने आठ विकेट खोकर 245 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी टीम 42.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर हो गई.
नीदरलैंड के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 200 रन के अंदर समेट दिया और टी20 वर्ल्ड कप में दिए घाव पर फिर से चोट दे दी. नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने डि कॉक, मिलर, क्लासेन जैसी शक्तियां फेल नजर आईं. टीम की तरफ से 5 गेंदबाजों के खाते विकेट्स आए. जिसमें से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके जबकि कोलिन एकरमैन ने 1 और ने 3 विकेट अपने नाम किए.
बांग्लादेश ने 2007 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 67 और 21 रन से करारी मात दी थी. वहीं, अब नीदरलैंड ने भी साउथ अफ्रीका को डबल डोज दे दिया है. पिछले साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से मात देकर ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया था. अब दूसरी बार नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 38 रन से रौंदा है.