MP : कांग्रेस का वचन पत्र जारी, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये, किसानों का कर्जा माफ, इतनी बिजली मुफ्त देने का वादा
भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है. वचन पत्र में विभिन्न वर्गों को लेकर योजनाओं को शामिल किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे. युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे. समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे और मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए देंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश की अपनी आईपीएल टीम बनेगी. हमने यहां मेट्रो की शुरुआत की. उन्होंने आगे कहा कि हम पदक लाने वाले खिलाडिय़ों के लिए करोड़पति बनाने की योजना शुरु करेंगे, साथ ही उन्हें स्टार देंगे. इसके साथ कांग्रेस लोगों को नौ गारंटी देगी. इसमें जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां हैं. पार्टी का हर वर्ग खासतौर से किसान, युवा और महिलाओं पर विशेष ध्यान है.
ये हैं कांग्रेस के प्रमुख वचन
1. जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को कांग्रेस जारी रखेगी, इसके तहत 2 लाख रुपए तक कर्ज माफ होगा.
2. नारी सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा.
3. 500 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा.
4. इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट तक हाफ दर पर बिजली.
5. शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का वादा.
6. शहर में बस सेवा फ्री देंगे.
7. 2005 से पुरानी पेंशन योजना शुरु की जाएगी.
8. किसानों का बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा.
9. बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपए करने का वादा.
10. जातिगत जनगणना कराएंगे.
11. कांग्रेस सरकार पढ़ो, पढ़ाओ योजना लागू करेगी. इसमें कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपए, 9वीं से 10वीं तक के बच्चों को 1000 और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 1500 रुपए महीना.
12. मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा फ्री करेंगे.
13 किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपए कांग्रेस सरकार देगी.
14. पांच हार्सपॉवर के मोटर के लिए फ्री बिजली और 10 हॉर्सपॉवर पर 50 फीसदी छूट देंगे.
15. नंदिनी गोधन योजना, इसके तहत सरकार दो रुपए किलो गोबर खरीदेगी.
16. कांग्रेस की सरकार 1000 गौशालाएं शुरू करेगी.
17. बेटियों के लिए विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, एक लाख एक हजार रुपए की सहायता देंगे.
18. दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.
19. युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000 रुपए तक प्रतिमाह दो वर्ष तक आर्थिक सहायता दी जाएगी.
20. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 फीसदी छूट देंगे.