Share Market: सेंसेक्स 216 अंक चढ़कर 66,428 पर बंद, निफ्टी भी 79 अंक बढ़ा
मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त के साथ 66,428 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 79 अंक की तेजी रही, यह 19,811 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और सिर्फ 8 में तेजी गिरावट देखने को मिली है.
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही, जबकि बैंकिंग, एनर्जी, एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिली. फार्मा और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा मजबूत होकर 83.26 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
बजाज फाइनेंस आज जारी करेगा तिमाही नतीजे
बजाज फाइनेंस आज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी. इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टेक्नोलॉजी और टाटा एलेक्सी के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नेट प्रॉफिट 101 प्रतिशत बढ़ा
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 101 प्रतिशत बढ़कर 668 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने पिछली तिमाही में 332 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल की टोटल इनकम दूसरी तिमाही में 608 करोड़ रुपए रही. वहीं कंपनी की सितंबर तिमाही में लेंडर्स इंटरेस्ट इनकम घटकर 186 करोड़ रुपए रही, जो अप्रैल-जून 24 तिमाही में 202 करोड़ रुपए थी.
कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट के साथ 66,166 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 22 अंक की गिरावट रही, यह 19,728 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी.