मध्यप्रदेश में मैं रहूंगा या फिर डकैत : शिवराज
दतिया में सभा को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री
भोपाल। भाजपा और कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के लिए बची सीटों पर प्रत्याशी चयन के मंथन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभाएं तेज कर दी है। भोपाल, सीहोर जिले के बाद आज वे भिंड और दतिया जिले पहुंचे और जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में मैं रहूंगा या फिर डकैत। इस दौरान कांग्रेस पर भी उन्होंने जमकर हमले किए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद यहां पर एक जनसभा के भी संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो गोलियां, अपहरण, सामूहिक हत्याएं होती थीं. डकैत लोगों को मारते-पीटते थे। मैं मुख्यमंत्री बनने के जब ग्वालियर आया आया और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे कहा कि मध्यप्रदेश में या तो मैं रहूंगा या डकैत। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस सत्ता में आती है वहां विनाश और बर्बादी ही होती है। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा छीन लिया, लेकिन हमने वापस ले लिया। उन्होंने कहा जब वे मुख्यमंत्री थे तो रोते रहे कि उनके पास पैंसे नहीं हैं।
भिंड में नेता प्रतिपक्ष को घेरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया के अलावा आज भिंड में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भिंड में भाजपा प्रत्याशी अंबरीश शर्मा के समर्थन में रोड ष्शो कर भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लहार विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ गुंडागर्दी फैलाई है। मैंने अगर आज तक किसी भी व्यक्ति के साथ गलत नहीं किया और ना ही किसी पर अत्याचार किया है।