एमपी में कांग्रेस सरकार बनी तो 11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे 1500 रुपये महीना : प्रियंका गांधी
जबलपुर/मंडला. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस सरकार आने पर 11वीं व 12 वीं के छात्र-छात्राओं को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा. नवमी-दसवीं के अध्ययनरत बच्चों को 100 रुपए मिलेंगे.
मध्य प्रदेश के मंडला में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि एमपी में डेढ़ लाख महिलाएं और बच्चियां गायब हो गई हैं, यहां सबसे ज्यादा अत्याचार है. जय जोहार जय सेवा जय रानी दुर्गावती हर हर नर्मदे, इन उद्बोधन के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि जल जंगल जमीन के आप अधिकारी हैं. यह अधिकार आपको मिलना चाहिए. उनके अधिकारी हमारे आदिवासी भाई बहन हैं. हमारी संस्कृति का विकास कैसे होगा? हमारी संस्कृति आगे कैसे बढ़ेगी? हमारी संस्कृति की सुरक्षा कैसे की जाएगी? यह आपको सोचना है. मैं आपसे वोट नहीं आपकी जागरूकता मांगती हूं जिस दिन आप लोग जागरुक हो जाएंगे आप सही गलत का सही निर्णय कर पाएंगे
प्रियंका गांधी ने सभा से ये घोषणा की
– बच्चों की पहली से 12वीं तक की शिक्षा नि:शुल्क होगी. योजना का नाम है पढ़ो और पढ़ाओ योजना.
– कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को प्रति माह 500 रुपए.
– नवी से दसवीं तक प्रतिमाह 1000 रुपए.
– दसवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे, पढ़ो पढ़ाओ योजना में.
– 100 यूनिट बिजली माफ होगी.
– 200 बिजली यूनिट हाफ होगी होगी.
– 500 रुपए में रसोई सिलेंडर मिलेगा.
– पुरानी पेंशन लागू होगी.
– जातीय जनगणना की जाएगी, ताकि आगे आपको जाकर न्याय मिले वह मध्य प्रदेश में करेंगे.
– जहां 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी है वहां छठी अनुसूची डाली जाएगी.
– अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खाली पड़े खाली पड़े बैकलॉग पदों को तत्काल भरा जाएगा.
– शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास के लिए राशि समान की जाएगी.
कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा शुरू किया
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पंचायत को ताकतवर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मनरेगा शुरू किया. पलायन रोकने के लिए मनरेगा शुरू किया, ताकि ग्राम के बेरोजगारों को मनरेगा के जरिए रोजगार मिले. भाजपा ने मनरेगा के कार्य बंद करवा दिए. मनरेगा को पैसा भिजवाना बंद कर दिया. मनरेगा के कई काम रोक दिए गए और हमारे गांव के आदिवासी ग्रामीण बेरोजगार हो गए और घर परिवार छोड़कर पलायन करने को विवश हुए.
तेंदूपत्ता बोनस में भी भ्रष्टाचार किया गया
महिलाएं दिन-रात सूरज में तपते हुए पत्ता पत्ता बीन कर घर लाती हैंं, लेकिन उसके भुगतान में भी भ्रष्टाचार किया.यहां तो धान का बोनस भी नहीं दिया. तेंदूपत्ता पर बोनस देने का काम इंदिरा माता ने शुरू किया था. आज भाजपा आपको चप्पल दे रही है, छाते दे रही है, जूते दे रही है, लेकिन आपको आपका हक बोनस नहीं दे रही है.
तेंदूपता का प्रति बोरा 4000 रुपए बोनस दिया जाएगा
चुनाव के पहले घोषणा कर रहे हैं. जूते चप्पल खरीदते थोक में हैं आपको एक-एक जोड़ा पकड़ा देते हैं. वे सोचते हैं कि यह सब पकड़ा देंगे और आपको बोनस नहीं देना होगा. छत्तीसगढ़ में 67 वन उपज के लिए सही दाम मिल रहा है. यहां तो धान और तेंदू पत्ता का बोनस नहीं मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए आपको यह बातें बता रही हूं कि मध्य प्रदेश में कहती हूं सरकार आएगी तो तेंदूपता का प्रति बोरा 4000 रुपए बोनस आपको दिया जाएगा. व्यापम घोटाले हो गए, कितने लोग मर गए कोई जांच पड़ताल नहीं हुई. महाकाल में घोटाला हो गया नर्मदा नगरी में घोटाला हो गया.
10 साल बाद भी मंडला-जबलपुर सड़क नहीं बनी, महंगाई बढ़ गई
10 साल हो गए अभी तक मंडला जबलपुर की सड़क नहीं बन पाई. सड़क बनाने वाले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को यहां आकर माफी मांगनी पड़ती है. ऐसी सरकार चल रही है. महंगाई को कम करने का काम किया इन्होंने क्या. छोटे दुकानदारों से पूछो 18 साल में क्या उनका व्यापार बढ़ा? हर चीज पर जीएसटी ले रहे. दवा पर जीएसटी ले रहे. हर सामग्री पर जीएसटी ले रहे. एक तरफ रोजगार बंद दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और महंगाई इतनी बढ़ गई है, आप गुजारा कैसे करते हैं.