जनता की आंखों में आंसू नहीं, बल्कि दिख रही खुशी
0
मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव लड़ने का पूछने पर कमलनाथ ने कसा तंज
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभाओं में भावुक होने और जनता से पूछने की चुनाव लड़ू या नहीं को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज अब खुद ही अपना विदाई समारोह आयोजित कर अपना विदाई भाषण पढ़ रहे हैं और इस दौरान भी जनता की आंखों में आंसू नहीं बल्कि उनकी आखों में आंसू है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात ख़ुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब ख़ुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, ख़ुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आँख में आँसू नहीं हैं, बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की ख़ुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है। कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।
ओबीसी के साथ अन्याय
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा द्वारा ‘जातिगत जनगणना’ का विरोध ओबीसी समाज से घोर अन्याय ! भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए हुआ बेनकाब! ‘जातिगत जनगणना’ समतामूलक समाज के सृजन का स्तंभ है। ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वक्त की मांग भी है, और सामाजिक बदलाव की क्रांति का बिगुल भी।
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सभाओं में भावुक होने और जनता से पूछने की चुनाव लड़ू या नहीं को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज अब खुद ही अपना विदाई समारोह आयोजित कर अपना विदाई भाषण पढ़ रहे हैं और इस दौरान भी जनता की आंखों में आंसू नहीं बल्कि उनकी आखों में आंसू है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात ख़ुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब ख़ुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, ख़ुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आँख में आँसू नहीं हैं, बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की ख़ुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है। कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।
ओबीसी के साथ अन्याय
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा द्वारा ‘जातिगत जनगणना’ का विरोध ओबीसी समाज से घोर अन्याय ! भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए हुआ बेनकाब! ‘जातिगत जनगणना’ समतामूलक समाज के सृजन का स्तंभ है। ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वक्त की मांग भी है, और सामाजिक बदलाव की क्रांति का बिगुल भी।