एमी जैक्सन का नये लुक की तुलना, आयरिश एक्टर Cillain Murphy से हो रही
मॉडल एक्ट्रेस एमी जैक्सन के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एमी का गजब का ट्रांसफोर्मेशन देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. खास तौर पर भारतीय फैंस उनका नया लुक देखकर चौंक गए हैं और इसे लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. नए लुके को लेकर सोशल मीडिया पर उनके लिए काफी कुछ कहा जा रहा है. अब इसे लेकर एमी ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने इसे लेकर दुख भी जाहिर किया है.
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1992 को Douglas में हुआ था. ब्रिटिश एक्ट्रेस ने Miss Teen Liverpool और Miss Teen Great Britain टाइटल जीते हैं. मॉडलिंग में पैर जमाने के बाद एमी ने साल 2010 में साउथ की फिल्म Madrasapattinam से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. धीरे धीरे एमी ने भारतीय सिनेमा जगत में पहचान बनाना शुरू कर दिया. साल 2012 में फिल्म आई फिल्म ‘एक दीवाना’ में वे प्रतीक बब्बर के साथ नजर आई थीं. फिल्म का गाना ‘Hosanna’ ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.
एमी का नया लुक जैसे ही सामने आया उनकी तुलना Oppenheimer फेम आयरिश एक्टर Cillian Murphy से होने लगी जो अपने आइकॉनिक किरदार Peaky Blinders के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा फैंस को पहले वाली एमी ही पसंद थीं, जिनकी खूबसूरती आकर्षित करती थी. लुक को लेकर ट्रोल किए जाने पर Times of India को दिए एक इंटरव्यू में एमी ने कहा, ‘मेरा यह लुक मेरे अपकमिंग यूके प्रोजेक्ट के लिए है. मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं. मेरे नए किरदार के अनुसार, मुझे स्लिम होना था लेकिन मुझे इसे लेकर अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, खास तौर पर भारतीय लोगों से. मैंने कई ऐसे मेल एक्टर के साथ काम किया है, जिन्होंने अपने लुक में किरदार के हिसाब से काफी बदलाव किया है. इसके लिए उन्हें तारीफ भी मिली है लेकिन मेरे केस में उलटा हो रहा है. यह दुखी करने वाली बात है.’