सपा भी बढ़ा रही सक्रियता, अखिलेश आएंगे 27 को
सिरमौर में करेंगे सभा
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के दौरे अब तेज हो गए हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सक्रियता दिखानी ष्शुरू की है। सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का रीवा जिले के सिरमौर का दौरा तय हुआ है। वे यहां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।
समाजवादी पार्टी ने अपने प्रभाव वाले विंध्य अंचल में सक्रियता बढ़ाई है। पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 27 सितंबर को रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा सीट पर जनसभा करने वाले हैं। पार्टी ने यहां पर पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अखिलेश यादव सिरमौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश जल्द ही सपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी करने की तैयारी में है। इस बार सपा प्रदेश में अकेले ही चुनाव मैदान में उतर रही है। पिछला चुनाव 2018 का सपा ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था। मगर उसे महाकौशल में जिस तरह सफलता मिलने की उम्मीद थी वह नहीं मिली। इसके चलते पार्टी ने इस बार अपने प्रभाव वाले विंध्य, बुंदेलखंड और चंबल संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है।