पीठासीन अधिकारियों की कराएं तीन राउंड ट्रेनिंग
भोपाल। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक विभिन्न दिशा निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि पीठासीन अधिकारियों की तीन राउंड ट्रेनिंग कराई जाये।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये जाएं एवं उनकी ड्यूटी इसके अतिरिक्त कहीं और न लगाई जाए। पीठासीन अधिकारियों की तीन राउंड ट्रेनिंग कराई जाए। आचार संहिता लगने के बाद की जाने वाली कार्यवाही के लिए पहले से तैयारी रखे। उन्होंने रूट चार्ट, परिवहन, सेक्टर अधिकारियों को वाहन संबंधी विषयों पर निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफ़ी के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी उन्हें निर्वाचन संबंधी सौंपे गये दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें और सभी स्वतः उनसे संबंधित कार्यों में लग जाएं।