भाजपा ने प्रदेश को बनाया भाजपाई बीमारियों से निष्क्रिय और निष्प्राण
भोपाल। प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी हमलों का दौर तेज हो चला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बदलती तस्वीर का क्या जिक्र किया, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने हमला बोल दिया और कहा राज्य को बीमारु के कलंक से मुक्त नहीं किया है बल्कि प्रदेश को ‘भाजपाई बीमारियों’ से निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है और कहा कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष के बारे में कह रहे हैं कि घोर परिश्रम से हमने बीमारू का कलंक उतारा है, लेकिन सच तो ये है कि उन्होंने घोर भ्रष्टाचार, महिला अपराध, गरीब उत्पीड़न, आदिवासी अत्याचार, ठप्प कारोबार, व्यापारी शोषण, बाल अपराध, बुजुर्ग उत्पीड़न, नौकरी-परीक्षा घोटाले, घनघोर बेरोजगारी, भीषण महंगाई, झूठी घोषणा, घोटालों की फैक्ट्री जैसी अनेक नई ‘भाजपाई बीमारियों’ से मध्यप्रदेष को निष्क्रिय और निष्प्राण बना दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ और विश्वास से इस बार भाजपा को एक ऐसी हार हरायेगी जिसे भाजपा कभी भुला नहीं पाएगी। कांग्रेस मध्यप्रदेष का कायाकल्प कर उसे हर क्षेत्र में फिर से स्वस्थ-सक्रिय बनाएगी और मध्यप्रदेष में नवजीवन का संचार करेगी।
ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। क़ानून व्यवस्था सम्भालने वाले गृह मंत्री के गृह ज़िले दतिया में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत का दिल दहलाने वाला समाचार प्राप्त हुआ। दतिया के रेड़ा गांव की ये घटना बताती है कि कमीशन और भ्रष्टाचार की व्यवस्था ने क़ानून और व्यवस्था में आम आदमी का भरोसा ख़त्म कर दिया है। इससे आम नागरिक दहशत में हैं। पैसे दो और काम लो की भ्रष्ट व्यवस्था ने आज पाँच लोगों की बलि ले ली। मैं मुख्यमंत्री से माँग करता हूँ कि आप जन आशीर्वाद के नाम पर जन अभिशाप को बढ़ावा ना दें।