आईफा अवार्ड पर तेज हुई सियासत
0
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईफा अवार्ड को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस द्वारा आईफा आयोजन करने की घोषणा किए जाने पर भाजपा ने तंज कसा है। वहीं सनातन धर्म को लेकर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बयान पर कहा कि उन्होंने सही कहा है।
दरअसल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजधानी के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरु नगर चौराहे पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता व विशाल जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व कानून मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शामिल हुए। इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराएंगे। इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सनातन पर बहस के बीच अभिनेता गोविंदा ने कहा था कि सनातन समुद्र की तरह है। समुद्र किसी पर रोक-टोक नहीं लगाता। वह अपनी विशालता का प्रभाव देता है, वह यह नहीं कहता तुम रुको, तुम ठहरो, तुमसे नहीं मिलेंगे, समुद्र मातृत्व भाव है। उससे बढ़कर कुछ भी नहीं है।
सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस
राजधानी भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी। ठोकर खाकर लोग सबक ले लेते हैं, लेकिन कांग्रेस ठोकर खाकर भी सबक नहीं ले रही है। प्रदेश में उन कार्यों को करने की जरूरत जिससे जनता सीधे लाभांवित हो। गोविंदा के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर आलोक संजर ने कहा कि हमारे गोविंद की सीख भी सनातनी है। सनातन धर्म व्यवस्था को जिसने अपनाया, उसका जीवन सफल और सुखमय हुआ। अभिनेता ने सही कहा है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा वो स्वयं की हेल्थ के लिए इस प्रकार का अवार्ड करते हैं। हम जनता के लिए हेल्थ की बात कर रहे हैं।
दरअसल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजधानी के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरु नगर चौराहे पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता व विशाल जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व कानून मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शामिल हुए। इस दौरान पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराएंगे। इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सनातन पर बहस के बीच अभिनेता गोविंदा ने कहा था कि सनातन समुद्र की तरह है। समुद्र किसी पर रोक-टोक नहीं लगाता। वह अपनी विशालता का प्रभाव देता है, वह यह नहीं कहता तुम रुको, तुम ठहरो, तुमसे नहीं मिलेंगे, समुद्र मातृत्व भाव है। उससे बढ़कर कुछ भी नहीं है।
सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस
राजधानी भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी। ठोकर खाकर लोग सबक ले लेते हैं, लेकिन कांग्रेस ठोकर खाकर भी सबक नहीं ले रही है। प्रदेश में उन कार्यों को करने की जरूरत जिससे जनता सीधे लाभांवित हो। गोविंदा के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर आलोक संजर ने कहा कि हमारे गोविंद की सीख भी सनातनी है। सनातन धर्म व्यवस्था को जिसने अपनाया, उसका जीवन सफल और सुखमय हुआ। अभिनेता ने सही कहा है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा वो स्वयं की हेल्थ के लिए इस प्रकार का अवार्ड करते हैं। हम जनता के लिए हेल्थ की बात कर रहे हैं।