किसानों को राहत राशि देने की घोषणा करें मुख्यमंत्री
राहत नहीं पहुंचाते तब तक बेमानी है जन आशीर्वाद यात्रा
भोपाल। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि विंध्य अंचल में बारिश न होने के कारण अंचल को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए किसानों को राहत राशि देने की घोषणा करें। किसानों को राहत नहीं पहुंचाते तब तक जन आशीर्वाद यात्रा बेमानी है।
भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा कि वर्तमान में विंध्य का संपूर्ण क्षेत्र अवर्षा की स्थिति के कारण पूरी तरह तबाह है, किसान की धान की फसल पानी और बिजली न मिलने के कारण सूख गई है। यहां का किसान आज खून के ऑंसू रो रहा है, उसकी लागत भी बर्बाद हो गई, लाभ का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। बिजली की व्यवस्था और अत्यधिक कम वर्षा के कारण किसान पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप सूखे है जिससे पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति में जब तक आप विंध्य क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करते और जब तक यहां के बर्बाद हो चुके किसानों को राहत नहीं पहुॅंचाते, तब तक जनआशीर्वाद यात्रा बेमानी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अत्यंत कम वर्षा के कारण विंध्य के किसानों की खरीफ की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। अतः अविलंब इस संपूर्ण क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की कृपा करें और किसानों व अन्य लोगों को तत्काल राहत और मुआवजा दिलाने की घोषणा करें, ताकि किसानों को इस लंबे नुकसान में सरकार की ओर से आंषिक सहारा मिल सके।