अतिथि शिक्षकों का मानदेय होगा दो गुना, हर माह मिलेगा मानदेय
शिक्षक भर्ती में मिलेगी 25 के स्थान पर 50 फीसदी आरक्षण
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। अतिथि शिक्षकों का मानदेय दो गुना करने की घोशणा करते हुए कहा कि अब प्रदेश में अतिथि शिक्षकों का हर माह मानदेय मिला करेगा। शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25 के बजाय 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोशणा आज अतिथि शिक्षकों की महापंचायत को संबोधित करते हुए राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे, तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पढ़ा रहे हैं, जो अनुभवी हैं, बरसों का व्यवहारिक ज्ञान जिनको है, अगर वो भर्ती होंगें तो मैं समझता हूं कि वो बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकेंगे और ये व्यवस्था अगली भर्ती से ही जैसे होती है, तत्काल हम लागू करने का काम करेंगे।
अनुबंध होगा एक साल का
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मानदेय दिया जाएगा। वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय मिलेगा। वहीं वर्ग-3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25 फीसदी की जगह 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
हर साल मिलेंगे 4 बोनस अंक
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे। महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी। पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी। अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी।
अतिथि शिक्षकों से लिया संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका भी एक कमिटेमेंट मुझे चाहिए कि पढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और दूसरा कमिटमेंट मेरा है कि मैं आपकी जिंदगी में अनिश्चितता नहीं रहने दूंगा। निश्चितता लाकर ही चैन की सांस लूंगा। नीति बनकर आपके भविष्य को भी सुरक्षित रखेंगे।