एक मुट्ठी मिट्टी, एक मुट्ठी चावल एकत्रित करेंगे भाजपा कार्यकर्ता
0
भाजपा ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान किया शुरू
भोपाल। जिन क्रांतिकारी शहीदों ने भारत माता के सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन्हें सम्मान देने और उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया जा रहा है। आज शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर से हमने राजधानी भोपाल में इस अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी चावल एकत्र करेंगे।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर से मेरी माटी-मेरा देश अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। शर्मा आज शुक्रवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत शाहपुरा स्थित शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचे और उनकी माताजी से भेंट की। कैप्टन देवाशीष शर्मा की माताजी से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी चावल लेकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने देश के अंदर इस अभियान की शुरुआत की है। आज मैं इसी अभियान के तहत शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा जी के घर आया हूं। कलश में देवाशीष शर्मा की माताजी निर्मला शर्मा ने एक मुट्ठी मिट्टी और चावल हमें दिया है। घर-घर जाकर इस प्रकार से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल लेकर हम लगातार इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
शर्मा ने कहा कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक देशभर में चलेगा। देश भर में घूमने के उपरांत ऐसे 75 हजार कलश राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे।
भोपाल। जिन क्रांतिकारी शहीदों ने भारत माता के सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन्हें सम्मान देने और उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया जा रहा है। आज शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर से हमने राजधानी भोपाल में इस अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी चावल एकत्र करेंगे।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के घर से मेरी माटी-मेरा देश अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। शर्मा आज शुक्रवार को मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत शाहपुरा स्थित शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचे और उनकी माताजी से भेंट की। कैप्टन देवाशीष शर्मा की माताजी से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी चावल लेकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने देश के अंदर इस अभियान की शुरुआत की है। आज मैं इसी अभियान के तहत शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा जी के घर आया हूं। कलश में देवाशीष शर्मा की माताजी निर्मला शर्मा ने एक मुट्ठी मिट्टी और चावल हमें दिया है। घर-घर जाकर इस प्रकार से कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और चावल लेकर हम लगातार इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
शर्मा ने कहा कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक देशभर में चलेगा। देश भर में घूमने के उपरांत ऐसे 75 हजार कलश राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचेंगे।