भाजपा को झटका, पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा
भोपाल। चुनाव के पहले भाजपा को एक और बढ़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।
विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में नेताओं की नाराजगी का दौर थम नहीं रहा है। लगातार पार्टी के निष्ठावान नेता और कार्यकर्ता नाराजगी के चलते इस्तीफे दे रहे हैं। आज नर्मदापुरम जिले के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसका खुलासा खुद शर्मा ने मीडिया से किया है। शर्मा ने कहा कि बीते 10 साल से अधिक समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। संगठन में नए लोग आ गए है यह नए लोग पुराने लोगों को लगातार दरकिनार कर रहे है। पुराने नेताओं की पूछपरख नहीं की जा रही है। कई बार लगता है कि संगठन से बातचीत की जाए, लेकिन संगठन में भी कोई सुनने वाला नहीं है। शर्मा द्वारा कुछ दिनों पहले भी पार्टी छोड़ने के संकेत दिये थे, इसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। माना जा रहा है कि वे कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि अगर डा सीताशरण शर्मा को होशंगाबाद से भाजपा टिकट नहीं देगी तो उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी। इसके अलावा कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि सोहागपुर से गिरिजाशंकर शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है।