मिजोरम में हुआ दर्दनाक हादसा निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत
आइजोल. मिजोरम में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। जहां घटना हुई है वह जगह राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के करीब हुई। घटना के समय सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल मलबे में काफी लोगों के दबे होने की आशंका है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टूटा पुल दिखाई दे रहा है। सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।