जान भले ही चली जाए जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा: शिवराज
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जान भले ही चली जाए, जनता के विश्वास (public trust) को कभी टूटने नहीं दूंगा। हम एक नया मध्यप्रदेश (New Madhya Pradesh) बना रहे हैं। कुरवाई और आसपास के विकास के लिए बीना रिफायनरी के साथ ही आगासौद में जल्दी ही 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रो-केमिकल काम्पलेक्स (Petro-Chemical Complex) बनाया जाएगा, जो लोगों की जिंदगी बदल देगा।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन के बाद नागरिकों से संवाद कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 325 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत के 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक हरिसिंह सप्रू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कुरवाई के सिविल अस्पताल का उन्नयन कर 50 बिस्तर का किया जायेगा। कुरवाई में रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगाई जाएगी तथा पठारी में महाविद्यालय खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को परिवार के जैसा चला रहे हैं और वे संकल्प के साथ लगातार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के काम कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि बेघरबार लोग परेशान नहीं हो, यह संकल्प है कि प्रदेश में कोई भी घर की जमीन के बिना नहीं रहेगा। पक्का मकान भी बनाऊंगा, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास और आवास प्लस में भी नहीं आए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बना रहा हूँ। आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने अब ऐसे परिवार को भी योजना से जोड़ा जाएगा, जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है और आयकर दाता नहीं है।
हजारों-हजार बहनों के स्वागत और जगह-जगह राखी बांधने से अभिभूत मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राखी के कच्चे धागे का बंधन नहीं, यह अटूट और भाई-बहन का पवित्र रिश्ता है। मैं वचन देता हूँ कि बहनों के आँखों में आँसू नहीं आने दूंगा, उनकी जिंदगी बदल देगे। छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान होने वाली बहनों की स्थिति से वाकिफ होने से ही लाड़ली बहना योजना बनाई है। सगे भाई के नाते मेरा फर्ज है कि मैं बहनों की जिंदगी बदल दूं। अभी सवा करोड़ बहनों के खाते में एक हजार के मान से 15 हजार करोड़ रुपये साल के दे रहे हैं। यह संख्या बढ़ने वाली है क्योंकि अब योजना में 21 से 23 साल वाली और ट्रैक्टर वाली बहनों के आवेदन भी लिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बहनों का आह्वान किया कि वे 27 तारीख को रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनें इस कार्यक्रम में उनसे जरूर जुड़े। बहनें चिंता न करें, लाड़ली बहना योजना में दी जा रही 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। आजीविका मिशन की बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये महीना करूंगा। हमें बहनों के साथ ही जनता की जिंदगी बदलना है। बहन बेटियों का मान सम्मान उन्हें सर्वोपरि है और बेटियों के साथ गलत करने वालो को फांसी की सजा दिलाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दूसरे गाँव पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के खाते में साइकिल की साढ़े 4-4 हजार की राशि डालकर आए हैं। हायर सेकंडरी स्कूल में टॉप करने वाले एक-एक बेटे और बेटी को 23 अगस्त को स्कूटर और स्कूटी की राशि दी जायेगी। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार द्वारा भरी जा रही है। युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में सीखने के साथ स्टायपेंड दिया जाएगा। साथ ही एक लाख सरकारी नौकरी दी जा रही है और स्व-रोजगार योजनाएं भी संचालित हैं।
उन्होंने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुँचाना उनका संकल्प है। कुछ समय पूर्व ही 2200 करोड़ रुपये की राशि किसानों के कर्ज के ब्याज से मुक्ति के लिए जमा की गई है। अब छोटे किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के छह हजार और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना को मिलाकर साल में 12 हजार रुपये की राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कुरवाई में 325 करोड़ 68 लाख की लागत के 25 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। इनमें 210 करोड़ 93 लाख की लागत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और 97 करोड़ 75 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।
जनदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुरवाई में जनदर्शन (रोड शो) किया। मुख्यमंत्री के कुरवाई पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने चौतरफा पुष्प वर्षा और फूलों की पंखुड़ियों की बौछारों से उनका अभूतपूर्व ऐतिहासिक, आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के लिए कुरवाई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस बीच बुन्देली लोकगीत गाकर लोहड़ी नृत्य कर अभिनंदन की नई परंपरा ने छवि बेखेरी। मुख्यमंत्री को स्वागत की बयार ने आजाद नहीं होने दिया।
मुख्यमंत्री कुरवाई के घूंघट गार्डन से जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां से मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर निकले। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने एवं उन्हें देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा घूंघट गार्डन से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह आमजनों के द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने आम जनों का अभिनंदन स्वीकार किया और वे आमजनों से आत्मियता से मिले। जनदर्शन के दौरान घूंघट गार्डन से लेकर बस स्टैंड तक जगह-जगह विभिन्न सामाजिक शासकीय व अन्य संगठनों के द्वारा टेंट लगाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए पुष्प वर्षा, गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार के बीच मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। आम जनों के द्वारा फूल माला और बड़ी मालाओं से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी आम जनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनके अभिनंदन को स्वीकार किया।
जनदर्शन यात्रा के प्रारंभ से लेकर बस स्टैंड तक विभिन्न सामाजिक, शासकीय संगठनों समेत आमजनों के द्वारा स्वागत किया गया है जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा, अखिल भारतीय यादव महासभा, महिला मोर्चा, साहू समाज संघ, सीएम राइज स्कूल कुरवाई, स्कूल शिक्षा विभाग उच्च पद प्रभार पदोन्नति पर शिक्षकों द्वारा स्वागत, सर्व सेन समाज संगठन कुरवाई, स्वच्छ ग्राही सीएफटी संगठन, कुशवाहा महासभा कुरवाई, दांगी क्षत्रिय समाज संघ, विश्वकर्मा महापंचायत संगठन कुरवाई के साथ-साथ लाडली बहनाओं ने भी रोड पर आकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनाओं का रथ पर से ही दोनों हाथों से अभिवादन किया।
करीब दो किलोमीटर की जन दर्शन यात्रा को कुरवाई के बस स्टैंड पर पहुंचने में लगभग सवा दो घंटे का समय लगा। जन दर्शन रथ में मुख्यमंत्री के साथ सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक हरि सिंह सप्रे, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन साथ मौजूद रहे, जबकि जनदर्शन यात्रा में साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधि गण, विभिन्न समाजों के संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण जन सहित अन्य समुदाय के भी मौजूद रहे।