गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी फोटो बनाकर वायरल कर चुका है फर्जी IAS, एमपी का अपर सचिव भी बन गया..!
जबलपुर. एमपी के नरसिंहपुर जिले का फर्जी कलेक्टर बनने वाले राहुल गिरी के एक के बाद एक कारनामें सामने आ रहे है. राहुल गिरी इसके पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है. यहां तक कि वह मध्यप्रदेश शासन का अपर सचिव भी बन गया है. जबलपुर में तिलवारा पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी IAS राहुल गिरी नामक युवक के और भी खुलासे होने की संभावना है.
बताया गया है कि गोदियां महाराष्ट्र में रहने वाला राहुल गिरी जबलपुर के शास्त्री नगर तिलवारा स्थित एक फ्लैट में रहकर बीएससी इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर रहा है. राहुल गिरी भले ही नरसिंहपुर कलेक्टर बनने की फर्जी फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने पर फंस गया. इसके पहले वह फर्जी तरीके से फोटो बनाकर अपर सचिव बन चुका, मंत्रियों के साथ भी फोटो बनाकर वायरल कर चुका है. यहां तक कि उसने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी फोटो बनाकर वायरल की है. पुलिस द्वारा राहुल गिरी से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसने फोटो एडिटिंग करके कई और भी मंत्रियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है. उसके मोबाइल फोन में भी कई राज नेताओं व अधिकारियों के साथ फोटो मिले है. फर्जी कलेक्टर बनकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले राहुल गिरी को अधिकारी बनने का शौक रहा, जब उसकी यह इच्छा पूरी न हो सकी तो उसने फर्जी कलेक्टर, अपर सचिव कर सोशल मीडिया पर फोटो डालकर अपने शौक को जिंदा कर लिया. एक फोटो में वह नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना को गुलदस्ता देते दिखाई दे रहा है, एक फोटो में वह केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ बैठकर चर्चा कर रहा है. शास्त्री नगर स्थित मकान में अकेला रह रहे राहुल गिरी की हरकत फर्जी नरसिंहपुर कलेक्टर बनते ही सामने आ गई. वर्तमान कलेक्टर रिजू बाफना को जब यह जानकारी लगी तो वे भी कु छ पल के हतप्रभ रह गई, उन्हे यकीन नही हुआ कि उनकी जगह कोई और कलेक्टर बन गया है. क्योंकि ऐसी कोई जानकारी शासन स्तर पर तो आई नहीं थी. इसके बाद उन्होने अपने स्तर पर खोजबीन कर अधीनस्थ अधिकारियों को लगाया तो पता चला कि फर्जी तरीके से फोटो एडिट की गई है. वहीं कु छ लोग तो यह समझ बैठे थे कि तबादलों का दौर चल रहा है हो सकता है कोई नया कलेक्टर आ गया होगा. पुलिस को पूछताछ में राहुल ने यह भी कहा कि उसे आईएएस बनने का शौक है पढ़ाई इतनी नहीं कर पाया कि आईएएस बन सके, अपने शौक को पूरा करने के लिए वह फोटो एडिट कर स्वयं को आईएएस बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगा. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद राहुल गिरी के माता-पिता को जबलपुर बुलाया है.
कोई लाभ उठाने की कोशिश तो नहीं की-
बरगी सीएसपी सुनील नेमा द्वारा यह जानने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गिरी इस तरह के कारनामे करके किसी तरह का कोई लाभ उठाने की कोशिश तो नहीं कर रहा था. क्योंकि राहुल गिरी के कारनामे के बाद जबलपुर सहित आसपास जिलों के प्रशासनिक हल्कों में भी हड़कम्प मचा रहा. सभी उत्सुक हैं कि आखिर स्वयं को नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह युवक कौन है.