सभी थाना प्रभारियों को नहीं मिलेगा एक साथ साप्ताहिक अवकाश
साप्ताहिक अवकाश के दिन शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे
भोपाल। प्रदेश के पुलिसकर्मियों को 7 अगस्त सोमवार से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। पुलिस विभाग ने साप्ताहिक अवकाश के लिए तय की गाइड लाइन में निर्देश दिए हैं कि साप्ताहिक अवकाश के लिए पुलिसकर्मी शहर से बाहर नहीं जाएंगे। डिवीजन स्तर पर एक साथ सभी थाना प्रभारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाएगा।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा शुक्रवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सोमवार से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दें। पुलिस महानिदेशक के निर्देश के बाद आज पुलिस मुख्यालय द्वारा साप्ताहिक अवकाश को लेकर गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन में कहा है कि कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले मैदानी स्तर पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश 7 अगस्त से दिया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी गाइड लाइन के मुख्य बिन्दु
थाने में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी करने पश्चात पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार देय होगा और साप्ताहिक अवकाश के उपभोग के बाद अगले कार्यदिवस में प्रातः गणना (9 बजे) वापस आमद देना होगा।
साप्ताहिक अवकाश देने का रोस्टर तैयार कर पालन सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी, कर्मचारी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी होंगे।
यह सुनिश्चित किया जाये कि अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए सभी को एक साथ नहीं।
प्रत्येक अनुभाग में उसके थानों के लिये लिंक ऑफिसर पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाये जाए ताकि तात्कालिक आवश्यकता होने पर उपलब्ध हो सकें।
थानों में महिला अधिकारी, कर्मचारियों की भी साप्ताहिक अवकाश में उपलब्धता 24 बनी रहे, ताकि महिला आवेदक आदि के आने पर एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में कठिनाई न हो।
यदि जिले में वीआईपी भ्रमण अथवा अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति संभावित हो तो आवश्यकतानुसार साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन किया जा सकेगा।
यह भी व्यवस्था रखी जाए कि यदि जिले में अचानक कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो साप्ताहिक अवकाश पर जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित हो सके।