25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे कर्मचारी
चार और ग्यारह अगस्त का आंदोलन स्थगित,
भोपाल। प्रदेश के कर्मचारी एकजुट होकर 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय हड़ताल करेंगे। आगामी 4 अगस्त एवं 11 अगस्त को होने वाले आंदोलन स्थगित कर दिए गए है।
यह निर्णय कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर लिया। दरअसल प्रदेश के छह बड़े कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा से अलग होकर आंदोलन कर रहे थे। छह कर्मचारी संगठनों में लिपिक वर्ग, लघु वेतन, वाहन चालक, तृतीय वर्ग, पेंशनर्स, राजस्व कर्मचारी थे। यह कर्मचारी आगामी 4 अगस्त को एक दिनी अवकाश लेकर हड़ताल पर जाने वाले थे। इसी के साथ आगामी 11 अगस्त को संयुक्त मोर्चा भी एक दिनी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल कर रहे थे। अब दोनों गुट एकजुट हो गए है। इससे सरकार के खिलाफ आंदोलन की नई तिथि का ऐलान किया है। अब सभी कर्मचारी संगठन 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर एक दिनी हड़ताल करेंगे। चार अगस्त व 11 अगस्त को होने वाले आंदोलन कैंसिल कर दिए गए है। बैठक में भुवनेश कुमार पटेल, एसबी सिंह, एमपी द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, एलएन कैलासिया, शाबिर खान, महेंद्र शर्मा समेत अन्य मौजद थे।