नए सदस्यों को लेने के पहले भाजपा देखेगी आपराधिक रिकार्ड
न्यू ज्वाइनिंग टोली समिति की बैठक में लिया फैसला
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा ने नया प्रयोग करते हुए न्यू ज्वाइनिंग टोली का गठन किया है। यह टोली समिति भाजपा में आने वाले नए सदस्यों के बारे में विचार करेगी साथ ही उनका पिछला रिकॉर्ड खंगालेगी इसके बाद यह तय होगा कि व्यक्ति को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाए या नहीं।
मध्यप्रदेश भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। भाजपा ने खासकर चुनाव के वक्त दल बदलने वाले और नए सदस्यों के द्वारा सदस्यता लेने वाले लोगों की जानकारी जुटाने के लिए न्यू ज्वाइनिंग टोली समिति का गठन किया है। यह टोली नए सदस्यों के बारे में पहले जानकारी जुटाएगी, इसके बाद संगठन को हरी झंडी देगी कि उसे पार्टी की सदस्यता दिलानी है या नहीं।
न्यू जॉइनिंग टोली समिति के प्रभारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा है। इस समिति में कई वरिष्ठ नेता को शामिल किया गया है। यह समिति तय करेंगी कि पार्टी में आने वाले नेता पर कोई महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर आपराध के आरोप तो नहीं है। न्यू जॉइनिंग टोली समिति की पहली बैठक में केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, मंत्री कमल पटेल शामिल हुए। बैठक के बाद समिति के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कई लोग पार्टी में शामिल होने के लिए आतुर है। पुराने नेताओं का मान न घटे इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार कई लोग पार्टी में आने को आतुर है। वहीं, मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में नेता इच्छुक है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई आपराधिक छवि के व्यक्ति को पार्टी में जगह ना मिले।
घोषणा पत्र समिति की बैठक
भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष जयंत मलैया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नरेद्र सिंह तोमर,वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा,राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में घोषणा पत्र को लेकर मंथन किया गया। बैठक बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक थी। हमने सारे रोडमैप की तैयारी की है। जनआकांक्षाओं को एकत्रित करते हुए हर व्यक्ति को कैसे हम अपने साथ जोड़ें। उनके जो सुझाव हैं। लोग विकास के बारे में जो विचार करते हैं प्रदेश के बारे में जो लोग सोचते हैं। ऐसे सभी वर्गों को जोड़ने का काम करेंगे। एक ऐसा मेनिफेस्टो जो अपने मध्यप्रदेश को कांग्रेस के राज में जो बीमारु राज था। उसे विकसित राज्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाया। अब यह स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनेगा इस परिकल्पना के आधार पर भाजपा का मेनिफेस्टो बनेगा।