Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए, निवेशकों को ₹35,000 करोड़ का हुआ घाटा
शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार 27 जुलाई को गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (27 जुलाई) को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 440 अंक गिरकर 66,266 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 118 अंक की गिरावट रही, ये 19,659 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही. निवेशकों को आज शेयर बाजार में कुल 35,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.48 और 0.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में गिरावट रही. जबकि दूसरी ओर फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी रही.
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 440.38 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 66,266.82 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 118.40 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 19,659.90 के स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 27 जुलाई को घटकर 303.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 26 जुलाई को 303.60 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 35 हजार करोड़ रुपये घटा है. या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 35 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही. एक्सचेंज पर कुल 3,703 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला. इसमें से 1,776 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं 1,783 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 144 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए. इसके अलावा 201 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा. वहीं 225 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए.