नड्डा का दौरा स्थगित, अमित शाह 26 को आएंगे भोपाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अगस्त में आ सकते हैं सागर
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित 23 जुलाई का दौरा स्थगित हो गया है। अब वे 26 जुलाई को भोपाल आएंगे। इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आने वाले थे आज उनका भी दौरा स्थगित हो गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सागर का दौरा प्रस्तावित है, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री का सागर दौरा 12 या 13 अगस्त को हो सकता है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लेकर भाजपा के बड़े नेताओं की मध्यप्रदेश में सक्रियता बढ़ गई है। भाजपा का पूरा फोकस विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर है। इसके लिए संगठन में कसावट का दौर ष्शुरू हो गया है। संगठनात्मक चल रही बैठकों के दौर में अब भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आने वाले थे, उनका दौरा भी स्थगित हो गया। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 को भोपाल आएंगे। शाह का पहले 23 जुलाई का दौरा प्रस्तावित था, मगर यह स्थगित कर दिया गया है। शाह भी भोपाल में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
मोदी आ सकते हैं सागर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के बाद अब सागर का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने बताया कि हालांकि अभी उनका दौरा फायनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्रारंभिक सहमति मिल गई है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री 12 या फिर 13 अगस्त को सागर का दौरा कर सकते हैं।